कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

कलेक्टर जनदर्शन आज 47 आवेदन आए, लोगों ने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए

रायपुर. कलेक्टर श्री सौरभ कुमार   ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने कहा।

जनदर्शन में आज बिरगांव के संतोष अशोक साहू ने अधोसंरचना मद स्वीकृत राशि भेजने बाबत, वायु प्रदूषण रोकने के संबंध में उमिया मार्केट बिरगांव क्षेत्र के रहवासी, आर्थिक सुरक्षा अनुदान राशि दिलाने मजदूर नगर सरोरा की राजकुमारी राजपूत, हरभजन सिंह चावला ने ग्राम जरवाय हीरापुर में स्थित निजी जमीन पर आने जाने हेतु शासकीय जमीन को लीज में देने एवं चौहद्दी प्रदाय करने बाबत, बुढ़ापारा की विनीता ने नया बस स्टैंड में ठेला लगाने हेतु जगह प्रदान करने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु, ग्राम पंचायत खंडवा के पंचायत प्रतिनिधि ने अवैध खनन रोकने एवं दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत आमा सिवनी के पंच ने ग्राम  में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, चुना भट्टी रमण मंदिर वार्ड के अमर दास टंडन ने पट्टा दिलवाने वाले  हेतु, ग्राम गनियारी के मंत्र राममेहर ने जमीन की बिक्री अनुमति बाबत, महामाई पारा पुरानी बस्ती के राजेश कुमार ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु  इसी तरह अन्य ने अपने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कोठारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करें