गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा की हार्दिक पटेल को पार्टी के अनुशासन में रहने की हिदायत

गुजरात कांग्रेस प्रभारी के रघु शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए प्रदेश के कार्यकारी प्रमुख हार्दिक पटेल को लेकर बयान दिया है| रघु शर्मा ने कहा कि हार्दिक पटेल को पार्टी के अनुशासन में रहते हुए काम करना चाहिए| बता दें कि काफी समय से हार्दिक पटेल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और इस संदर्भ में वे कई बार मीडिया के समक्ष अपनी नाराजगी जता चुके हैं| हार्दिक पटेल कितने नाराज है यह इसी बात से पता चलता है कि राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस की चिंतन शिविर में भाग लेने नहीं पहुंचे| जबकि हार्दिक पटेल को भी चिंतन शिविर के लिए आमंत्रण दिया गया था| उनकी नाराजगी को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि हार्दिक पटेल को पार्टी के अनुशासन में रहकर ही काम करना होगा| पार्टी के नियम सभी के लिए एक समान हैं| रघु शर्मा ने कहा कि खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के संदर्भ में जल्द ही फैसला किया जाएगा| उन्होंने कहा कि नरेश पटेल के साथ मैं लगातार संपर्क में हूं और वह कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं| लेकिन कुछ राजनीतिक चर्चा का समाधान होना बाकी है| गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पिछले काफी समय से मीडिया के समक्ष कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल उठा रहे हैं| हांलाकि हार्दिक पटेल के सवालों का कांग्रेस नेताओं की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया| लेकिन अब गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने मौन तोड़ते हुए हार्दिक पटेल को पार्टी के अनुशासन में रहते हुए मीडिया में बयानबाजी करने की कड़ी चेतावनी दी है| कांग्रेस में रहकर मीडिया के समक्ष पार्टी के खिलाफ बोलने उचित नहीं है| रघु शर्मा ने यह भी कहा कि हार्दिक पटेल एक क्षमतावान युवाहैं, लेकिन वह पार्टी से बड़े नहीं हैं| इसलिए उन्हें भी कांग्रेस के नियमों का पालन करना होगा|

 

शेयर करें