उतई के पटेल परिवार के 8 सदस्यों सहित 16 प्रबुद्धजनों ने एकसाथ किया देहदान

भिलाई – मानवता की भलाई के लिए उतई के 16 प्रबुद्ध जनों ने एकसाथ देहदान कर अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है ! सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी द्वारा देहदान हेतु काउंसिलिंग एवं प्रश्नोत्तरी के  देहदान करने वाले 16 प्रबुद्धजनों में उतई के पटेल परिवार के ही 8 देहदानियो ने अपनी वसीयत में जारी की ! जिनमें एम्स रायपुर के नाम 12 और 4 देहदान की वसीयत राजीवलोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, चंदखुरी के नाम जारी की गई ! देहदान करने वाले सभी प्रबुद्धजनों पुनाराम साहू,राजकुमारी साहू,तुलसीराम साहू, सतानंद साहू, गंगाधर पटेल, चंद्रिका पटेल, डॉ प्रेम लाल पटेल, झरना पटेल, नीलकमल पटेल, प्रमिला पटेल, साकेश्वर पटेल, खेमिन पटेल, जीवन लाल देवांगन, बेनू कुमार साहू, टीभन लाल साहू,मोंगरा बाई को सम्मान पत्र प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया ! मानवता की भलाई के लिए देहदान के माध्यम से चिकित्सा अध्ययन एवं अध्यापन हेतु मरणोपरांत मृतकों का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेजों को समर्पित किया जाएगा ! जिससे अनगिनत लोगों को नवजीवन मिल सकेगा ! मौजूदा समय में मृत शरीरों के अभाव से बेहतर चिकित्सा शिक्षा नहीं मिल पाती ! मानवसेवी संस्था प्रनाम द्वारा विगत 14 वर्षों से अनवरत देहदान की विशेष पहल की जा रही है ! लगातार घर-घर जाकर की जा रही प्रनाम की इस अभिनव पहल से प्रेरित होकर अभी तक 1090 से ज्यादा प्रबुद्ध जनों ने देहदान किया ! जिनमें से 134 देहदानयों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया मानवता के नाम समर्पित भी हो चुकी है ! उतई में आयोजित देहदानियों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनों में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी,हरेंद्र शर्मा, तुलाराम साहू,कलाराम साहू,मानसिंह देवांगन,जीआर धुरंधर,लक्ष्मीनारायण साहू,नीलू साहू,राधेश्याम चंद्राकर,भारत भूषण सूर्यवंशी,आरएन आडिलआदि अनेक लोग शामिल थे !

शेयर करें