दुर्ग जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी घोषित, अनुभवी व सक्रिय सदस्यों को मिला स्थान

– युवा व महिला विंग की जल्द घोषित की जाएगी कार्यकारिणी -प्रहलाद
दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दुर्ग जिला ईकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। उन्होने यह कार्यकारिणी चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी की सहमति,प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व गार्गी शंकर  मिश्रा की अनुशंसा और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी के प्रस्ताव पर घोषित की है। घोषित 97 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष, 17 मंत्री, 45 कार्यकारिणी सदस्य, 11 विशेष आमंत्रित सदस्य, 4 प्रभारी,1 संयुक्त
मंत्री व 1 संगठन मंत्री बनाए गए है। कार्यकारिणी में व्यापार हित में बेहतर कार्य करने वाले अनुभवी व सक्रिय  सदस्यों को स्थान दिया गया है। यह कार्यकारिणी दुर्ग जिला चेम्बर के कुल 1020 सदस्यों का 10 प्रतिशत है।
चेंबर के युवा व महिला इकाई कार्यकारिणी  की भी जल्द घोषणा की जाएगी। महिला इकाई में 7 प्रतिशत महिला सदस्यों को शामिल किया जाएगा। यह बातें
चेम्बर के जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने गुरूवार को कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान चेंबर प्रदेश मंत्री अशोक राठी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनूप गटागट, महामंत्री प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष अरविंद खंडेलवाल,सुनील बाघमार, मंत्री राजेन्द्र शर्मा, सुधीर खंडेलवाल मौजूद थे। चेंबर जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने बताया कि  घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अनिल बल्लेवार, सुनील जैन(बाघमार), नवीन जैन(धमधा), अरविंद खंडेलवाल, अमर कोटवानी, राजा कांकरिया,सतीश
समर्थ, मुकेश अड़तिया, विनित खेतान, बहादुर अली थारानी, श्याम शर्मा, प्रवीण भूतड़ा, अविनाश असरानी, दीपक बंसल, रवि तेजवानी, रितेश अग्रवाल(गर्ग), जवाहर श्री श्रीमाल, प्रणय बाफना,संयुक्त मंत्री- राजेश
नाहटा, संंगठन मंत्री -पूरनचंद(सांखला), मंत्री- राजेन्द्र शर्मा, संजय सिंह, कमलेश जसवानी, रघुनंदन उजाला, सचिन खंडेलवाल, मुकेश दिल्लीवार, नंदप्रकाश करेरा, नितिन कोठारी, गिरीश पारख, गोविंद अहुजा, अनिल गणेशानी, मनोज भूतड़ा, सोहन लाल जैन, संदीप जैन(लोहानिया), राकेश संचेती, राम कुकरेजा, नरेश अग्रवाल, तरनजीत सिंग, दिनेश सोनी(पाटन), कार्यकारिणी सदस्य-चम्मु थारानी, कमल टावरी, रवि कुकरेजा, प्रिंस बाकलीवाल, चेतन जैन, सोनू बजाज, अटल गोदवानी, विजय जैन, नरेश कुकरेजा, सुमित बड़रिया, हरिश पटवा, मनोज ताम्रकार , राजीव अग्रवाल, कृष्ण कुमार रुंगटा,सुशील गुप्ता,राजेश रुंगटा, भागीरथी चक्रधारी, नारायण शर्मा , मनीष रुंगटा,महेश
टावरी, सुरेश शर्मा, अमृत लोढ़ा, मुरारी सिंघानिया, अशोक साहू, विजय कोठारी, आशीष फुलबाज, अभिषेक पाटनी, मनीष दुबे, सुरेन्द्र राजपूत, सौरभ
सुराना, इकराम कुरैशी, पिंटु सिंघल, बलराम बकतियार, नवीन पटेल, राजमहल बोथरा, नेमीचंद भंडारी, अजय शर्मा , सोनु बजाज, वकार हसन, आशीष निमजे ,समीर अग्रवाल ,गिरीश अग्रवाल, विजय सेक्सरिया, गुरमीत सिंह भाटिया, ललित खापर्डे ,विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल (राणीसती), अरूण अग्रवाल (सीता गु्रप), चैनमुख भट्टड़, सुभाष बाकलीवाल, लोकेश सोलंकी, शिवलाल चक्रधारी, सुरेन्द्र शर्मा, शिवराज राऊत, वेंकट साईं, दिलीप मरोटी, दिनेश अग्रवाल,मीडिया प्रभारी-राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया
प्रभारी-महेन्द्र दुग्गड़,मनोज शर्मा, सदस्यता प्रभारी- मुकेश राठी बनाए गए है। इसके अलावा अनूप गटागट को दुर्ग जिला कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वहीं प्रदेश चेंबर ने कुलदीप लालवानी को प्रदेश मंत्री बनाया है।
श्री रुंगटा ने बताया कि चेंबर में आजीवन सदस्य बनाने का प्रावधान है। जो भी व्यापारी जीएसटी व गोमास्ता लाइसेंस का उपयोग करता है। उसे सीए द्वारा सर्टिफाइड करने बाद  सदस्य बनाया जा सकता है। शहर में पार्किंग व्यवस्था से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री रुंगटा ने कहा कि जिस शहर की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होती है, वहां व्यापार-व्यवसाय बढ़ता है। दुर्ग शहर में भी पार्किंग व्यवस्था के लिए चेंबर द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम को सुझाव दिए गए है। सुझाव में रायपुर के जयस्तंभ चौक की तर्ज पर शहर में पार्किंग व्यवस्था बनाने कहा गया है। इसके लिए दुर्ग के टी.बी अस्पताल और मोती कॉम्पलेक्स स्थित नगर निगम के पुराने क्वार्टर के स्थान को उपयुक्त बताया गया है। इन सुझावों को जल्द ही मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, विधायक व महापौर को अवगत कराकर शहर हित में मुर्तरूप देने की मांग की जाएगी। इसके अलावा थोक व्यवसाय संचालन के लिए भी जगह मांगी गई है। जिससे शहर की जनता व व्यापारियों को बाजारों में भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।

शेयर करें